
Aligadh newsसेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया श्याम मंन्दिर पर भंडारा
अलीगढ़ जनपद के कस्वा जटटारी मै हर माह की 2 तारिख को आयोजित किया जाता है विशाल भंडारे का आयोजन कस्वा स्थित खाटू श्याम मन्दिर पर श्याम भक्त सेवा समिति द्वारा आयोजित भंडारा 2 तारिख विषेश महत्व रखती है 2 तारिख को ही बाबा श्याम के मंन्दिर का शिलान्यास हुआ था जिसमें हर रोज बाबा के भक्त काफी संख्या मै बाबा के दर्शन कर अपनी मनोकामना की कामना करते है
इस अवसर पर नरेश चन्दर शास्त्री संजय संधल सौनू सुरेश अग्रवाल जितेन्दर अग्रवाल रिषि पाल वर्मा दिलीप गोयल आदि श्याम भक्त उपस्थित रहे