A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट निरतंर भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण सम्पन्न करायें- अविनाश

 

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा 

जिला मैनपुरी 

*मतदान से 01 दिन पूर्व, मतदान के दिन मतदान प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी सम्पूर्ण समय राष्ट्र को करें समर्पित- जिला निर्वाचन अधिकारी।*

 

 

*सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट निरतंर भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण सम्पन्न करायें- अविनाश।*

मैनपुरी 26 अपै्रल, 2024- जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने एस.बी.आर.एल. वैश्य रेजीडेशिंयल एजूकेशनल पब्लिक एकेडेमी में सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के द्वितीय प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-24 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्भीक माहौल में संपन्न कराने की जिम्मेदारी अपने-अपने सेक्टर, जोन में सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट को निभानी है। उन्होने सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट से कहा कि बड़े गर्व की बात है कि देश के लोकतंत्र के महापर्व को सम्पन्न कराने का हम सबको अवसर मिला है, सभी अधिकारी, कर्मचारी टीम भावना के साथ कार्य कर लोकतंत्र के इस पर्व को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराकर अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होने कहा कि पार्टी रवानगी से लेकर मतदान समाप्ति तक की सारी जानकारी आपको होनी चाहिए, अपने विवेक से कार्य करने की प्रक्रिया आपको अपनानी होगी, प्रत्येक पोलिंग पार्टी का मूल्यांकन करें, दायित्वों के निर्वहन में किसी प्रकार का गैप नहीं होना चाहिए, प्रत्येक सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के अधीन 08 से 16 पार्टियां होगीं, पार्टियों के सभी कार्मिकों के साथ-साथ पार्टी रवानगी से लेकर मतदान समाप्ति के उपरांत निर्वाचन सामग्री जमा कराये जाने की प्रक्रिया को ससमय पूर्ण कराने के उपरांत ही सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट कृषि उत्पादन मंडी समिति छोड़ें। उन्होने कहा कि प्रत्येक सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के पास पोलिंग पार्टी में तैनात पीठासीन अधिकारी, मतदान कार्मिकों, माइक्रो ऑब्जर्वर, पुलिस कर्मियों, पोलिंग पार्टी के साथ जाने वाले वाहन चालक के साथ ही क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले थाना प्रभारियों, प्रधानों, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, बी.एल.ओ, रसोईया, कोटेदार, आशा, सचिव, लेखपाल आदि के मोबाइल नम्बर प्रत्येक दशा में उपलब्ध रहें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा, अप्रिय घटना होने पर तत्काल सूचना का आदान-प्रदान हो सके।      

          श्री सिंह ने कहा कि प्रातः 05 बजे से मॉक-पोल की तैयारी शुरू करायी जाये, मॉक-पोल के दौरान खराब होने वाली मशीनों को तत्काल बदला जाये, मतदान के दौरान खराब होने वाली मशीनों के बारे में कंन्ट्रोल रूम, सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को भी सूचित किया जाये। उन्होने कहा कि किसी भी दशा में मतदान प्रक्रिया में देरी न हो, किसी भी प्रकार की सूचना मिलने, जरूरत पड़ने पर तत्काल पोलिंग बूथ पर पहुंचकर यथा स्थिति को देखें, 200 मीटर की परिधि में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की इजाजत नहीं है, इस परिधि में कोई प्रचार सामग्री नहीं होगी साथ ही किसी भी प्रत्याशी, राजनैतिक दल का बस्ता नहीं लगेगा। उन्होने कहा कि बीएलओ द्वारा वोटर्स इन्फोरमेंशन स्लिप, वोटर्स गाइड का घर-घर वितरण प्रारंभ हो चुका है, मतदाता पर्ची, मतदाता गाइड का वितरण दि. 02 मई तक प्रत्येक दशा में होना है। उन्होने सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट से कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान मतदाताओं से संवाद कर मतदाता पर्ची प्राप्त होने की जानकारी करें। उन्होने सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट से कहा कि दि. 06 मई को आपको अतिरिक्त ईवीएम, वीवीपेट उपलब्ध कराए जाएंगे और यह सेट आपके पास मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात तक उपलब्ध रहेंगे, इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपेट की सुरक्षा का दायित्व आपके ऊपर रहेगा, आप इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन को लेकर बेफिक्र न रहें बल्कि उसकी सुरक्षा के लिए हमेशा सतर्क रहें, किसी भी दशा में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन खाकी वर्दी के बिना नहीं होनी चाहिए, वाहन का जी.पी.एस. सिस्टम चालू रहे, निर्धारित रूट पर ही वाहन का आवागमन हो, किसी भी दशा में रूट न बदल जाए। उन्होने कहा कि दिव्यांगजनों को उपलब्ध करायी जाने वाली व्हील चेयर एवं अन्य सुविधाओं हेतु एक्शन प्लान तैयार किया जाये।  

            जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि अभी भी किसी सेक्टर, जोन में स्थापित बूथ पर मूल-भूत सुविधाओं में कहीं कोई कमी हो तो तत्काल संबंधित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर दूर करायें, प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं को मूल-भूत सुविधा यथा पीने हेतु स्वच्छ पानी, रैंम्प, छाया, समुचित प्रकाश व्यवस्था, शौचालय की उपलब्धता रहे। उन्होने सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट से कहा कि मतदान से 01 दिन पूर्व, मतदान दिवस पर आपको कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है, पार्टी रवानगी स्थल पर मौजूद रहकर अपने-अपने सेक्टर, जोन की मतदान पार्टियों से समन्वय स्थापित कर समय से निर्वाचन सामग्री इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्राप्त करवाकर निर्धारित वाहन में बिठाकर समय से रवानगी कराना सुनिश्चित करें, प्रत्येक पार्टी के बूथ पर पहुंचने की सूचना समय से उपलब्ध करायें, मतदान के दिन प्रातः 05 बजे से ही निरंतर क्रियाशील रहकर अपने-अपने बूथों का निरंतर भ्रमण करते रहें, प्रातः 07 बजे से पूर्व प्रत्येक बूथ पर मॉक-पोल की प्रक्रिया सम्पन्न हो और ठीक 07 बजे वास्तविक मतदान प्रारंभ हो, प्रत्येक 02 घंटे के अंतराल पर मतदान प्रतिशत सम्बन्धित अधिकारियों, कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराया जाये, भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्र के आस-पास की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी जाये, यदि कहीं ई.वी.एम. खराब होने या मतदान प्रक्रिया में विघ्न उत्पन्न होने की जानकारी मिले तो तत्काल सम्बन्धित बूथ पर पहुंचकर समस्या का निदान करायें, किसी भी बूथ पर मतदान प्रक्रिया धीमी गति से न हो, यदि कहीं कोई गड़बड़ी हुयी या समस्या का निदान करने में किसी के द्वारा कोताही बरती गयी तो जिम्मेदारी तयकर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्रभावी कार्यवाही होगी।  

          इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, डिप्टी कलेक्टर ध्रुव शुक्ला, योगेन्द्र कुमार, अंजलि सिंह, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, अचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य, विकास संस्थान डी.के. सचान, अन्य संबंधित अधिकारी, तैनात सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!