A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

राजकीय उच्च विद्यालय घुसकानी का 10वीं का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट – प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

लक्ष्य को हासिल करने के लिए विद्यार्थियों को निरंतर करनी चाहिए मेहनत : विनोद पिंकू

राजकीय उच्च विद्यालय में बच्चों को सम्मानित करते हुए अध्यापकगणभगवत कौशिक। भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में गांव घुसकानी स्थित वीर शहीद कैप्टन ओपी दलाल राजकीय उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शानदार परीक्षा परिणाम हासिल किया। बोर्ड परीक्षा में निधि दीपिका व अनुग्रह क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। जिनका सोमवार को विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश सांगवान ने की तथा मंच का संचालन लक्ष्मी देवी ने किया। कार्यक्रम का आयोजन फालसा ईको क्लब के प्रभारी पीटीआई विनोद पिंकू व गुड्डी देवी द्वारा किया गया। इस दौरान बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को फूल-माला पहनाकर, बैज व तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पीटीआई विनोद पिंकू ने कहा कि उनके विद्यालय के विद्यार्थी ना केवल शिक्षा, बल्कि खेलों के क्षेत्र में हमेशा आगे रहे है तथा हर क्षेत्र में ना केवल परिजनों, बल्कि गांव का नाम रोशन करते है। उन्होंने कहा कि बच्चों के चौमुखी विकास के लिए सभी गतिविधियों में हिस्सा लेना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पूरे साल की मेहनत का परिणाम जब आता है तो विद्यार्थियों में अलग ही तरह का उत्साह देखने के लिए मिलता है इसलिए परीक्षा में अच्छे अंक विद्यार्थी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते है। अच्छे अंक पाने वाले विद्यार्थी सभी को अच्छे लगते है। उनके जीवन में एक-एक अंक बहुत ही कीमती होता है, इसके साथ-साथ ही बच्चों को अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत करनी चाहिए। इस अवसर पर अनिल शर्मा, परवेश कुमारी, बबीता संस्कृत अध्यापिका, अनिल शर्मा हिन्दी अध्यापक, नवीन ढांडा, विमला देवी, सुमन, सुदेश, रामोतार समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!