A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

भगवामय हुआ खैरापलारी जगह जगह लगे श्री राम ध्वज श्री राम जन्म उत्सव पर होगा भव्य आयोजन

संध्या कालीन होगा दीपदान प्रसाद वितरण 

रवि चक्रवती वंदे भारत न्यूज केवलारी 

सिवनी खैरा पलारी।हिंदू उत्साह समिति खैरा पलारी द्वारा गांव में भगवा कारण का कार्य जारी है। ग्राम के हर एक कोने में श्री राम ध्वज के साथ-साथ भगवा तोरण बांध कर पूरे क्षेत्र को भगवामय कर युवाओं द्वारा क्षेत्र में राममय वातावरण बनाया जा रहा है साथ ही हिंदू उत्सव समिति खैरा पलारी के द्वारा आगामी 17 अप्रैल दिन गुरुवार को भगवान श्री राम जन्म उत्सव पर भव्य शोभायात्रा एवं दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। हिंदू उत्सव समिति खैरा पलारी के आयोजकों द्वारा बताया गया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी रामनवमी के पावन पर्व पर पलारी क्षेत्रवासियों मातृशक्तियों द्वारा एक भव्य शोभायात्रा माता दिवाला मंदिर से दोपहर 2.00 बजे प्रारंभ होगी जहां पूरे नगर का भ्रमण करते हुए शनि मंदिर प्रांगण सागर नदी तट पर शोभायात्रा का समापन होगा। शोभायात्रा में राम दरबार झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी, इसके तत्पश्चात क्षेत्रवासियों मातृशक्तियों द्वारा विशाल दीपदान महाआरती एवं श्री राम स्तुति तत्पश्चात महाप्रसाद सागर नदी तट पर आयोजित किया जावेगा। अतः हिंदु उत्सव समिति द्वारा क्षेत्र एवं नगर के समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं माताओं बहनों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शोभायात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!