A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों की ली गई तलाशी

सुईथाकला/ शाहगंज। उड़न दस्ता टीम (एफ.एस .टी.) के मजिस्ट्रेट वीर विक्रम सिंह ने सरपतहा थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चौराहों व स्थानों पर पुलिस बल के साथ मंगलवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के क्रम में संदिग्ध वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों का चेकिंग अभियान चलाया। थाना क्षेत्र के रुधौली और खुटहन थाना क्षेत्र के तिसौली, बिशुनपुर ,गोबरहाँ, छित्तूपुर आदि स्थानों पर वाहनों को रोक कर सघन तलाशी ली गई। टीम की सक्रियता से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपियों की बात तो दूर किंतु यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले भी पुलिस टीम को देखकर अपना रास्ता बदल दे रहे हैं। मजिस्ट्रेट ने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के क्रम में आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अनधिकृत सामग्री के द्वारा स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण के लिए महापर्व लोकसभा चुनाव में शुचिता और निष्पक्षता हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उप निरीक्षक दिनेश राम हेड कांस्टेबल एक लाख अहमद कांस्टेबल वीरेंद्र यादव वीडियोग्राफर रवि कन्नौजिया आदि ने सहयोग किया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!