
बाड़मेर
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बालोतरा जिले की समदड़ी पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास एक देशी पिस्टल जब्त की। पुलिस आरोपी से अवैध हथियार कहां से लेकर आया और इसका क्या उपयोग करने वाला था। इसको लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता को देखते हुए जगह-जगह नाकाबंदी की जा रही है। दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को है। इससे पहले पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिया है। पुलिस को मुखबिर से इतला मिली की रानीदेशीपुरा रोड समदड़ी बाइपास पर एक युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। इस पर थाने से हेड कांस्टेबल परशुराम मय पुलिस जाब्ता बाइपास पर पहुंचे। संदिग्ध युवक को पकड़कर पूछताछ की गई। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसकी तलाशी ली गई। उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने उसे दस्तयाब कर अवैध हथियार को जब्त कर लिया।
समदड़ी थानाधिकारी गीता कुमारी के मुताबिक अवैध हथियार लेकर घूम रहे बाबुलाल पुत्र पदमाराम निवासी सनावड़ा पुलिस थाना सदर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में हेड कांस्टैबल परशुराम, कांस्टेबल जगदीश, संदीप कुमार और सुरेंद्र कुमार शामिल रहे।