A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउज्जैनमध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड द्वारा एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन के पास बने निर्माण हटवाए

एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव की एक सफल पहल

उज्जैन / (रघुवीर सिंह पंवार )  कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशों का पालन करते हुए एम.पी. ट्रांस्कों ने उज्जैन स्थित अपनी 132 के.व्ही. एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन के नजदीक निर्माण को हटवाकर मानव जीवन को सुरक्षित बनाने की अनुपम पहल की । एम.पी. ट्रांस्कों के मुख्य अभियंता श्री एस.के. गायकवाड़ ने बताया कि 132 के. व्ही. उज्जैन-रातडिया लाईन के लोकेशन क्रं. 11-12 के मध्य बैकुन्ठ धाम कालोनी,उज्जैन के एक निवासी द्वारा तारों के समानान्तर चार मंजिला मकान का निर्माण किया था।
,
निर्धारित मापदंडों के अनुसार निर्माण एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइनों से कम से कम 2.9 मीटर दूरी के बाद ही किये जाने चाहिए पर यह निर्माण मात्र 2.3 मीटर दूरी पर ही किया जा रहा था जो कि बेहद खतरनाक है।गत दिवस इसी स्थल पर तेज आंधी के दौरान 132 के. व्ही. एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन का टॉप कंडक्टर तेज हवा में झूलकर मकान के संपर्क में आ गया था, जिससे लाईन ट्रिप हो गई थी। संयोग से उस दरम्यान घटना स्थल पर कोई उपस्थित नहीं था जिससे बड़ी जनहानि टल गई। ऐसे निर्माणों के कारण घातक विद्युत दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, पर इस बार स्वयं पहल करते हुये एम.पी. ट्रांसकों के स्थानीय अधिकारियों ने बातचीत एवं समझाइश देकर निर्माण हटवाने का कार्य किया। मकान मालिक द्वारा निर्माणाधीन मकान के तीसरी एवं चौथी मंजिल के लगभग तीन फुट एक्सटेंडेड एरिया को तोडने में पूरा सहयोग किया , जिससे निर्माण जनधन हानि की आंशका से सुरक्षित हो गया है।
इस कार्यवाही में एम.पी. ट्रांस्कों उज्जैन के कार्यपालन अभियंता श्री धनसिंह भलावी एवं सहायक अभियंता श्री शचीन्द्र शर्मा के अलावा मेंटेनेन्स टीम के श्री हेमराज पाटीदार, श्री दिनेश भुसारे,श्री गोवर्धन लाल डांगी, श्री अजीत कुमार मौजूद रहे। इसी के साथ कालोनी एवं शहर के कई हिस्सों में एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन से सुरक्षित दूरी बनाये रखने संबंधी अनाउंसमेंट कराये गये एवं घर-घर जाकर समझाइश भी दी गई।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!