
नरसिंहगढ़- मध्य प्रदेश जन परिषद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ माँ के नाम अभियान से संबद्ध नवांकुर सखी हरियाली यात्रा प्रारंभ की है जिसका प्रमुख उद्देश्य स्वैच्छिकता के आधार पर महिलाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण है । जिसका शुभारंभ परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नगर द्वारा राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम आंदलहैडा से किया गया।
कार्यक्रम के पूर्व परिषद के उपाध्यक्ष रामचंद्र मिशन हार्टफूलनेस के प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की तत्पश्चात नेशनल हाईवे रोड के पास स्थित झाड़ी वाले हनुमान मंदिर पर क्षेत्रीय विधायक मोहन शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह परमार, गायत्री नामदेव, मांगीलाल शर्मा के साथ वृक्षारोपण किया उसके पश्चात कुंवर चैन सिंह महाराज के बलिदान दिवस पर उनको श्रद्धा सामान अर्पित किए गए तत्पश्चात ग्राम आंदलहैडा में आयोजित कार्यक्रम में संवाद कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों,सीएमसीएल डीपी के छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण जनजनों को प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के वृक्षारोपण के विशेष महत्व एवं भूमिका के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर परिषद के संभाग समन्वयक वरुण आचार्य जिला समन्वयक प्रवीण सिंह पवार विकासखंड समन्वयक खजानसिंह ठाकुर, पूर्व सरपंच सुरेश कुशवाह, वर्तमान सरपंच जगदीश चौधरी शासकीय हाई स्कूल प्राचार्य अनीता श्रीवास्तव प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष राजेश कुशवाह एवं सचिव पर्वतसिंह कुशवाह, राजेश दांगी के साथ सीता,सपना, ज्योति कुशवाह, परामर्शदातागण हरिओम जाटव, अमिय कश्यप, मनीषा सक्सेना,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधिगण,सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्रायें व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।