Uncategorized

रेल फाटक बंद रहने से लोगों को होती है परेशानी

 

झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन का इलाका दक्षिण पूर्व रेलवे के अधीन आता है जबकि झारसुगुड़ा को संबलपुर से जोड़ने वाली रेल लाइन व झारसुगुड़ा रोड स्टेशन आंचल पूर्व तट रेलवे के अधीन है वहीं झारसुगुड़ा से बिलासपुर को जोड़ने वाला रेल पथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधीन आता है झारसुगुड़ा रोड रेलवे स्टेशन व झारसुगुड़ा स्टेशन के बीच गौशाला रेल फाटक है यहां से कुछ दूरी पर सीरिया बगीचा रेल फाटक व चौकी प।ड़ा रेल फाटक है यह तीनों फाटक अधिकतर समय बंद रहते हैं जिससे लोगों को भारी पर समस्या का सामना करना पड़ता है लोगों को घंटो खड़ा रहना पड़ता है मुंबई हावड़ा रेल मार्ग पर अभी तीन रेल लाइन है और चौथी लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है वही झारसुगुड़ा संबलपुर के बीच दो लाइन है इस मार्ग पर गौशाला व सीरियाबगीचा रेल फाटक है मगर रेल ट्रैफिक के चलते उक्त दोनों फाटक घंटो बंद रहते हैं जिससे लोगों को यहां खड़ा रहना पड़ता है गत 2016/ 2017 आर्थिक वर्ष में रेल फाटक व ओवर ब्रिज एवं अंडर ब्रिज निर्माण के लिए रेल विभाग की मंजूरी मिली थी मगर यह भी आज तक पूरा नहीं हो पाया क्यों?

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!