
धराये गये आरोपी, गये जेल
लालगंज, प्रतापगढ़। एसपी द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस ने शुक्रवार को चार वांछित आरोपियो को धर दबोचा। कोतवाली के दरोगा कबीरदास फोर्स के साथ गश्त कर रहे थे। लालगंज के इंदिरा चौराहे पर पूरे ब्रम्हचारी मोठिन निवासी धुन्नी लाल सोनकर का पुत्र गुलशन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गुलशन के खिलाफ आत्महत्या को लेकर दुष्प्रेरण का अभियोग पंजीकृत है। वहीं कोतवाली के दरोगा सुरेंद्र सिंह को भी फोर्स के साथ गश्त के दौरान तीन वांछित आरोपियो को हिरासत में लेने में सफलता मिली है। पुलिस फोर्स ने रायपुर तियांई से दलित उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने के मुकदमे मे वांछित चल रहे रायपुर तियांई के भारत लाल प्रजापति के पुत्र अमित उर्फ तूफान तथा अंकित उर्फ कप्तान एवं कल्लू प्रजापति के पुत्र हरिकेश को धर दबोचा। पुलिस ने पकडे गये आरोपियो को जेल भेज दिया।