
कांग्रेस के उम्मीदवार एमएलए प्रार्थीनी श्रीमती अमिता बिसवाल ने आज अंतिम दिन भारी प्रचंड गर्मी में भी कांग्रेस ऑफिस से बस स्टैंड स्टेशनचौक झंडाचौक, धर्मशालाचौक ,विशाल मार्केट होते हुए वापस कांग्रेस ऑफिस अपना पैदल यात्रा करके पहुंचे जनता से आशीर्वाद लेकर बड़े बुजुर्ग से बोले मैं आपकी अपना यहां की बेटी समान हूं और आप मुझे आपका बहुमूल्य वोट देकर विजय बनाएं और लोगों में जगह-जगह चर्चित का विषय है कि इतनी भारी प्रचंड गर्मी में भी पैदल यात्रा करने वाली पहली उम्मीदवार कांग्रेस की श्रीमती अमिता बिसवाल ने की अभी तक बाकी दल के नेता बाइक एवं बड़ी वाहन से रोड शो की और लोगों में चर्चा का विषय है कि सही में विश्वाल ही यहां की लोकल उम्मीदवार है और आगे चलकर ऐसा सोच रखने वाली उम्मीदवार जनता की नजरों में सही है झारसुगुडा के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि इतना प्रचंडधूप में भी पैदल घूमकर लोगों में उत्साही कर दिया