A2Z सभी खबर सभी जिले कीशाजापुर

मोहन बड़ोदिया पुलिस को सफलता,, देहरीपाल सोलर प्लांट से 9 ड्रम तांबे के तार चुराने वाले तीन लोग चढ़े पुलिस के हत्थे।

मोहन बड़ोदिया पुलिस को सफलता,, देहरीपाल सोलर प्लांट से 9 ड्रम तांबे के तार चुराने वाले तीन लोग चढ़े पुलिस के हत्थे।

शाजापुर- मोहन बड़ोदिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 9 ड्रम तांबे के तार चुराने वाले गिरोह के 3 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे, दिनांक 30-31 जनवरी की दरमियानी रात को कुछ अज्ञात बदमाशो द्वारा देहरीपाल सौर ऊर्जा प्लांट से 9 ड्रम तांबे के तार चुरा ले गए थे, जिस पर मोहन बड़ोदिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया, इस दौरान विवेचना और मुखबिर सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपियों को अलग अलग जगह से धर दबोचा, जिनमे आरोपियों की पहचान जीवन पिता अंतर सिंह गुर्जर बोरदा गुर्जर जिला उज्जैन, जैकी पिता भगवान सिंह मक्सी कनासिया जिला उज्जैन, सलमान पिता जब्बार खा निवासी शंकरपुर मक्सी रोड़ उज्जैन के रूप में हुई है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है, जिनकी जल्द ही तालाश कर गिरफ्तारी की जाएगी, उक्त सराहनीय कार्य में मोहन बड़ोदिया थाना प्रभारी भरत सिंह किरार, प्रधान आरक्षक विनोद शर्मा, जितेंद्र सितपरा, प्रदीप सिंह सिकरवार, रामपाल सिंह आरक्षक सुरेश राठौर, देवीसिंह दांगी, देवराज, संदीप यादव, मुकेश धाकड़, शिशुपाल गुर्जर, रामेश्वर, सुभाष दांगी, दिनेश और मुकेश की रही ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!