
http://अभिज्ञान स्कूल ऑफ फाउंडेशन नोहर में किया गया प्रेस वार्ता का आयोजन। अभिज्ञान करवाएगा नोहर को शिक्षा का ज्ञान। (मोहरसिंह)नोहर,जिला हनुमानगढ़,राजस्थान। अभिज्ञान स्कूल ऑफ फाउंडेशन नोहर में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। आवाज न्यूज के साथ विशेष वार्ता में शिक्षण संस्थान के निदेशक सुनील कौशिक व संदीप शर्मा ने बताया कि फाउंडेशन शिक्षा ही हमारा उद्देश्य है। फाउंडेशन शिक्षा के बारे में सुनील कौशिक ने बताया कि अब नोहर के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा साथ ही बताया कि विद्यालय की कक्षाओं में बेहतरीन शिक्षा प्रदान की जाएगी और विशेष प्रकार की तैयारी के लिए अब विद्यार्थियों को कोटा सीकर व अन्य शहरों में नही जाना पड़ेगा साथी बताया कि बाहर जैसी शिक्षा अब नोहर शहर में ही उपलब्ध होगी। सुनील कौशिक ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में डाक्टर जितेंद्र सोनी ने कहा कि यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि नोहर में बेहतरीन शिक्षा मिलेगी। आवाज न्यूज नोहर से….मोहरसिंह की रिपोर्ट।