
पत्रकार मंजीत डाबला महेंद्रगढ़ हरियाणा
एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने ली बैंकर्स की बैठक
25 मई को वोट देना सबसे महत्वपूर्ण काम : एडीसी
हरियाणा (महेंद्रगढ़ नारनौल) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सभी विभाग व संस्थाओं की सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी बैंक अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वे अपनी ब्रांच में मतदाताओं को जागरूक करने से संबंधित पोस्टर व बैनर लगाएं।
यह निर्देश आज अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) ने आज अपने कार्यालय में स्वीप एक्टिविटी के तहत बैंकर्स व विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में दिए।
एडीसी ने कहा कि आने वाले लोकसभा आम चुनाव के लिए जिला प्रशासन लगातार मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाए हुए है। इस कड़ी में बैंक अधिकारी भी अपनी सभी ब्रांच में इस तरह की गतिविधियां शुरू करें। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भी अपने कार्यालय में भी मतदाताओं को जागरूक करने से संबंधित पंपलेट या पोस्टर लगाएं।
उन्होंने कहा कि प्रजातांत्रिक देश में एक-एक वोट का महत्व होता है। ऐसे में सभी नागरिकों को अपने मत के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। आने वाली 25 मई को राज्य में लोकसभा चुनाव हैं। इस दिन सभी कार्यों से महत्वपूर्ण कार्य वोट देना है। ऐसे में सभी अधिकारी नागरिकों को वोट के महत्व के बारे में बताएं।
इस बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, लीड बैंक मैनेजर विजय सिंह, कानूनगो राजपाल के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
