A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

आजमगढ़ से दिल्ली जा रही बस अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज से गिरी नीचे*

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

*आजमगढ़ से दिल्ली जा रही बस अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज से गिरी नीचे*

 

 

अंबेडकरनगर । आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली प्राइवेट बस अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सम्मोपुर गांव के निकट ओवर ब्रिज से अनियंत्रित होकर नीचे गिरकर पलट गई। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। घटनास्थल पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पांडेय भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर बस में फंसे लोगों को निकलने का काम तेज किया। घटना में एक की दर्दनाक मौत की सूचना प्राप्त हो रही है जबकि समाचार लिखे जाने के एक व्यक्ति के फंसे होने की भी सूचना है। तथा सभी घायलों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार मालीपुर मार्ग पर सम्मोपुर में आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली श्रीराम ट्रेवल्स की एक बस के साथ दुर्घटना हुई। बताया जाता है कि बस ओवर ब्रिज से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई जिससे चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों के साथ काफी कम समय में प्रशासनिक व पुलिस टीम पहुंच गई और घायलों को बस से निकलकर जिला अस्पताल भेजा गया। घटना में एक व्यक्ति मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है हालांकि खबर लिखने तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुष्टि नहीं किया गया है।

 

*अंगद यादव (पत्रकार)*

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!