
अलीगढ़ न्यूज़
अलीगढ़ ने पूरे प्रदेश में मारी बाजी, “संपूर्णता अभियान” में प्रथम स्थान
नीति आयोग ने संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में जिलाधिकारी को प्रदान किया मेडल
50 मेडल व प्रशस्ति पत्र के साथ मिली ऐतिहासिक उपलब्धि
अलीगढ़ 06 अगस्त नीति आयोग, भारत सरकार के निर्देशों व राज्य सरकार के मार्गदर्शन में चलाए गए “संपूर्णता अभियान” में अलीगढ़ ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। नीति आयोग द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में जिलाधिकारी संजीव रंजन को मेडल प्रदान किया गया। अभियान के तहत आकांक्षात्मक विकासखंड गंगीरी में स्वास्थ्य, आईसीडीएस और कृषि विभाग के कुल 5 इंडीकेटर्स पूर्णतः संतृप्त किए गए। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जिले को 50 मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह व ब्लॉक प्रमुख श्री योगेश कुमार यादव ने कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। “आकांक्षा हॉट” में 20 विभागीय स्टॉलों पर स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन व बिक्री की गई, साथ ही मृदा परीक्षण व स्वास्थ्य जांच भी संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जिले के सभी विकासखण्डों से आए 118 युवक एवं 149 महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन किट का वितरण किया गया।
सम्मान पाने वालों में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज त्यागी, खंड विकास अधिकारी गंगीरी आलोक आर्य, उपायुक्त स्वरोजगार मंजू त्रिवेदी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी ए.के. दीक्षित, अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी मनवीर सिंह एवं मुख्यमंत्री एपीओ फेलो संदीप मौर्य समेत ब्लॉक एवं ग्राम स्तरीय अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि अलीगढ़ प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स की मेहनत और समर्पण का परिणाम है, जो जिले के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
कार्यक्रम में पीडी भाल चन्द, क्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम, सहायक आयुक्त उद्योग राजमन विश्वकर्मा, डॉ राष्ट्र वर्धन लोधी रणधीर सिंह प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी, सीडीपीओ गंगीरी विष्णु कुमार, मुख्य सेविका विमला देवी, हृदेश शिरोमणी, ब्लॉक कॉडिनेटर मो0 जमीरूद्दीन अंसारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा, राजदीप चौधरी, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार, नितेश तंवर, अनिल कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे