A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमुरादाबाद

जिगर मंच में पहली बार कक्षा केंद्र कांठ के विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुति

"पराली न जलाओ" विषय पर दी गई प्रस्तुति, जिलाधिकारी ने टीम को किया सम्मानित

कार्यक्रम में सम्मानित टीम।
कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
पंचायत भवन मुरादाबाद के जिगर मंच पर सोशल फाउंडेशन मुरादाबाद के तत्वाधान में कक्षा केंद्र के विद्यार्थियों द्वारा “पराली न जलाओ” की एक प्रस्तुति की गई।
भारत सरकार द्वारा जब अपने सभी किसान भाइयों से पराली न जलाने का आग्रह किया गया था तो सोशल फाउंडेशन के सीईओ डॉ. अनुज अग्रवाल अपने संस्था के साथियों के साथ जाकर लगभग 50 से भी अधिक गांव में जाकर किसान भाइयों को समझाया था और जिसका प्रसारण राष्ट्रीय दूरदर्शन चैनल द्वारा भी प्रसारण किया गया था।
कक्षा केंद्र कांठ के एमडी रजत प्रभाकर को सम्मानित करते जिलाधिकारी।

जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी के संयोजन एवं निर्देशन में कक्षा केंद्र कांठ के एमडी रजत प्रभाकर ने विद्यार्थियों के साथ एक शानदार प्रस्तुति दी, जिसमें एक विद्यार्थी किसान के समक्ष दो टीमों को बनाया गया, जिसमें से एक टीम पराली जलाने के पक्ष में जबकि दूसरी टीम ने पराली न जलाने के पक्ष में अपनी बातों को रखकर एक जोरदार संवाद किया। जिला प्रशासन से अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाबचंद्र, उपजिलाधिकारी कांठ विनय कुमार सिंह, एसडीएम बिलारी मनी अरोड़ा ,एसीएम प्रथम, द्वितीय, जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी, प्रदर्शनी प्रभारी राहुल शर्मा, बाबा संजीव आकांक्षी आदि सभी ने जिगर मंच पर प्रस्तुत की गई लघुनाटिका की प्रसंशा की।

इस संवाद को जिलाधिकारी मुरादाबाद मानवेंद्र सिंह ने बहुत ध्यान से सुना और प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सोशल फाउडेशन के सीईओ डॉ. अनुज अग्रवाल, कक्षा केंद्र कांठ के एमडी रजत प्रभाकर, शुभम दिवाकर, पल्लवी गुप्ता, अनुष्का अग्रवाल सहित सभी उन सदस्यों को सम्मानित किया जिन्होंने डॉ. अनुज अग्रवाल का पराली न जलाओ की मुहिम में साथ दिया। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों की प्रस्तुति प्रशंसा करते हुए कक्षा केंद्र कांठ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कक्षा केंद्र कांठ के विद्यार्थी और सोशल फाउंडेशन की सदस्यों में दीपांशु सक्सेना, गौतम सिंह, सलोनी जैन, विजेंद्र सिंह, स्पर्श गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!