A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedसिद्धार्थनगर 

पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 का पेपर लीक मामले में 03 और वांछित अभियुक्त हुये गिरफ्तार

अभियुक्तों के पास से 04 अदद मोबाइल, एटीएम कार्ड, 01 डायरी, मेट्रोरेल कार्ड, लायल्टी कार्ड, रजिस्ट्रेशन कार्ड, रेलवे टिकट इत्यादि बरामद

सिद्धार्थनगर. थाना इटवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता। निरीक्षक थाना इटवा के कुशल नेतृत्व में थाना इटवा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 21/2024 धारा419,420,467,468,471,120बी भा0द0वि0 व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम से संबंधित 03 अभियुक्तगण को पचपेड़वा तिराहे पर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त में नीरज कुमार शर्मा पुत्र लल्लन शर्मा निवासी झखरा थाना जगदीशपुर पश्चिम चम्पारन जिला पश्चिम चम्पारन बिहार हाल पता-आरक्षी अनुमण्डल कारागार नौगछिया, बिहार, अमित कुमार पुत्र भरत राय निवासी डोरीगंज विशुनपुरा थाना मुफ्फसिल जिला छपरा बिहार, राहुल सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी बबुरा थाना बरहरा जिला भोजपुर आरा बिहार है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्र0नि0 इटवा संतोष कुमार तिवारी, उ0नि0 सर्वेश चन्द, रमाकान्त सरोज थाना इटवा, हे0का0 सत्यप्रकाश गौतम, का0 मनीष यादव, विनोद साव रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!