
सागर वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी।
नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पथरिया हाट में संगीतमय श्री मद्भागवत कथा (ज्ञान यज्ञ) ग्राम खाकरोंन में कुणिय विराट श्री राम कथा महायज्ञ एवं श्री राम कथा एवं ग्राम ढाना नरयावली में चल रही श्री मद्भागवत कथा का *क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने कथा का श्रवण कर एवं आरती में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया…।
एवं क्षेत्रवासियो के सुख समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि गुलाब सिंह राजपूत जी,मंडल अध्यक्ष गण,मंडल पदाधिकारी गण,सरपंच गण,पूर्व सरपंच गण,जन प्रतिनिधि गण,माताएं-बहनें सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित रहे।