A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेबेतुलमध्यप्रदेश

लेडदाघाट में तीन ट्रक की आपस में टक्कर,आए दिन हो रहे बड़े-बड़े हादसे,नहीं दे रहा कोई अधिकारी इस और ध्यान

लेडदाघाट में तीन ट्रक की आपस में टक्कर,आए दिन हो रहे बड़े-बड़े हादसे,नहीं दे रहा कोई अधिकारी इस और ध्यान

 

लेडदाघाट में तीन ट्रक की आपस में टक्कर,आए दिन हो रहे बड़े-बड़े हादसे,नहीं दे रहा कोई अधिकारी इस और ध्यान

अल्केश धुर्वे की खास रिपोर्ट

दामजीपुरा/भीमपुर ब्लॉक के नंदा के पास से 15 किलोमीटर दूर लेडदा घाट पर तीन ट्रक की आपस में भिड़त हो गई है एक ट्रक करवट हो गया है तो दूसरा ट्रक झाड़ से टकरा गया है तीसरा ट्रक आकर दोनों के बीच घुस गया जान का कोई नुकसान नहीं हुआ बताया जाता है कि एक ट्रक पहले से ही वहां पर खराब हो गया था दूसरा ट्रक अचानक आ जाने से मोड होने के कारण वह ट्रक

Related Articles

 

पलट गया जब तक शासन प्रशासन वहां रोड को कतई ना करें जब तक ऐसे हाथसे होते रहेंगे लोगों की मांग है कि लेडदा घाट की कटाई होना चाहिए जिससे ड्राइवर को रोड देखना आसन हो नहीं तो जब तक ऐसी घटनाएं होते रहेगी इससे पहले भी आर9 भारत में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी इसके बावजूद भी प्रशासन सोया हुआ है क्योंकि वहां पर अचानक अंधा मोड़ होने के कारण तीन ट्रैकों की टक्कर हो गई यह घटना रात की बताई जा रही है ड्राइवर को हल्की-हल्की खरोच आई है ग्रामीणों ने यह घाट की खुदवाई करने की मांग की है जिससे ऐसी घटनाएं न हो इससे पहले भी कई बार ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को आवेदन दे चुके हैं लेकिन आज तक कुछ भी नहीं हो पाया है।

ग्रामीणों का कहना है इतने बड़े-बड़े हादसे होने के बावजूद भी यहां पर कोई भी अधिकारी या नेता इस और ध्यान नहीं दे रहा है बड़े-बड़े हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय से गुहार लगाई है जल्द से जल्द लैडदा घाट की कटिंग कराई जाए ताकि लोगों की जान जाने से बच सके।

 

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!