A2Z सभी खबर सभी जिले की

भिलाला समाज की प्रांतीय बैठक सम्पन्न    

भिलाला समाज की प्रांतीय बैठक सम्पन्न

 

राहुल सेन मांडव

मो 9669141814

Related Articles

 

 

धार न्यूज/ रविवार को होटल रूद्राक्ष के सभा कक्ष, धार में जय औंकार आदिवासी भिलाला समाज संगठन म.प्र. की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष श्री बी.एस. जामोद की अध्यक्षता, भारत सरकार की राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर के मुख्य अतिथि एंव म.प्र.शासन के मंत्री श्री नागरसिंह चौहान, पूर्व सांसद श्री छतरसिंह दरबार, सुश्री सुरमा सोलंकी पूर्व जिला जनपद प्रतिनिधि, कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रत्याशी श्री राधेश्याम मुवेल के विषेश आतिथ्य में संपन्न हुई।

बैठक में म.प्र. के 19 जिलो के जिलाध्यक्ष अपने दल बल के साथ उपस्थित हुए, बैठक में 11- 12 अक्टूबर 2025 को धार में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय महा सम्मेलन की रुप रेखा तैयार की गई। जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह इसके द्वारा बताए गए की कार्यक्रम में विशेष कर जिलों से आने वाले समाज जनों की संख्या, 10वीं 12वीं75ः उत्तीर्ण छात्र /छात्रों की सूची, युवक/ युवती परिचय सम्मेलन, कार्यक्रम का प्रचार प्रसार तथा खेलकूद एवं अन्य सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज जनों का सम्मान एवं अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री अरविंद मुजाल्दा द्वारा समाज संगठन में अधिक से अधिक समाज जनों की भागीदारी हो ,ऐसे सुझाव देने के अपील की गई । आभार डॉक्टर रमेश मूवेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर 19 जिलों से पधारे जिला अध्यक्षों एवं उनकी टीम, धार जिले के समस्त ब्लॉकों से पधारे ब्लॉक अध्यक्ष एवं उनकी टीम तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया |आयोजन को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग करने की शपथ के साथ बैठक का समापन किया गया।जय ओमकार भिलाला समाज समाज संगठन जिला धार

Back to top button
error: Content is protected !!