
इंटरनेट मीडिया पर हुआ चुनावी रंग गाढ़ा , पार्टी तैयार कर रही डिजिटल योद्धा लोकतंत्र के पर्व में
राजनीतिक रैलियों के साथ चुनावी शोर शुरू हो गया है । ऐसे में इंटरनेट मीडिया पर भी चुनावी रंग चढ़ने लगा है । दल जमीनी स्तर से इंटरनेट मीडिया तक प्रचार व दावे के जरिये चुनावी जंग को धार दे रहे हैं । इंटरनेट के युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक को अपने पक्ष में करने की कोशिश तेज हो गई हैं । लोकसभा चुनाव मैदान में राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए रैलियों का दौर तेज कर दिया है । बुलंदशहर सुरक्षित लोकसभा सीट लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा । नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब चुनाव प्रचार ने भर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है ।