चीन से पाकिजास्तान रहे जहाज में मिले संदिग्ध उपकरण की जब्ती मामला, DRDO ने रिपोर्ट में कही ये बात
डीआरडीओ के एक्सपर्ट्स द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, जब्त की गई बड़े आकार की कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (सीएनसी) मशीनें दोहरे उपयोग वाले उपकरण हैं और इनका इस्तेमाल सैन्य अनुप्रयोगों के लिए किया जा सकता है. Raja qureshi