
पासिंग आउट परेड……
उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी उपनिरीक्षकों (लेखा) को बधाई एवं शुभकामनाएं जिन्होंने अपना प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया। कार्यक्रम में उपस्थित उनके परिवारीजनों, प्रशिक्षकों तथा शानदार परेड और सफल आयोजन के लिए सेनानायक, 4वीं वाहिनीं पीएसी प्रयागराज और उनकी टीम को भी हृदय से बधाई।