
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
अनैतिक देह व्यापार के दलदल से बालिकाओं की सुरक्षा हेतु रतलाम पुलिस की पहल पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
ढोढर परवलिया डेरो में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, रिंगनोद थाना व ढोढर चौकी अंतर्गत
जडवासा/रतलाम पुलिस द्वारा अनैतिक देह व्यापार कराने वालों एवं सामजिक बहिष्कार के नाम पर अवैध रूपयों की मांग करने वालों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में रतलाम पुलिस की पहल पर गांव ढोढर – परवलीया चौकी ढोढर थाना रिंगनोद में कुल 24 सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए एवम 18 सीसीटीव्ही कैमरे उच्च गुणवता के स्थापित किये गये इसके अलावा 10 सीसीटीव्ही कैमरे उच्च गुणवता के स्थापित किये जाने की प्रक्रिया जारी है
दिनांक 27.03.24 को फरियादिया निवासी गांव परवलिया द्वारा उसके पिता रितेश चौहान द्वारा अनैतिक देहव्यापार करने के लिए जबरन दबाव बनाया जा रहा था उक्त घटना के संबंध में दिनांक 28.03.24 को आवेदक आदित्य चौहान निवासी हनुमंतिया के द्वारा गावं परवलिया की रहने वाली अनावेदक रितेश चौहान की बालिका को भगा कर शादी करने एवं आवेदक आदित्य के परिवार से 3 से 4 लाख रूपये मांग करने के विरोध में थाना रिंगनोद पर पीडिता की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 108/24 धारा 323 भा.द.वि. एवं धारा 5 (1) (डी) अनैतिक देह व्यापार अधिनियम एवं अप.क. 111/24 धारा 327,5