A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

हैवी ब्लास्टिंग से थर्रा रहा रीठी, रहवासियों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

रहवासियों ने कहा ब्लास्टिंग होते ही चिल्लाने लगते हैं बच्चे, भड़भड़ाकर गिरते हैं बर्तन, घरों में भी आ रही दरारें

 

सीएम राइज स्कूल के निर्माण कार्य का मामला

कटनी,रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP

Related Articles

सीएम राइज स्कूल के नवीन बिल्डिंग का निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार की मनमानी व जिम्मेदार प्रशासन की अनदेखी से नाराज़ जिले के रीठी तहसील मुख्यालय के रहवासियों ने गुरुवार को कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि साहब जो सीएम राइज स्कूल के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें पत्थर तोड़ने के लिए ठेकेदार नियम विरुद्ध तरीके से हैवी ब्लास्टिंग कर रहा है। जिससे हमारे बच्चे रात में गहरी नींद से जाग कर चिल्लाने लगते हैं, घरों में रखे बर्तन भी भड़भड़ाकर नीचे गिर जाते हैं। इतना ही नहीं हमारे घरों में तेज धमक से दरारें भी पड़ रही हैं। जिसके चलते हम लोग दहशत के साए में गुजर-बसर कर रहे हैं। रहवासियों ने ज्ञापन सौंपते हुए दोषी ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग की और कार्रवाई न होने पर मजबूर होकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

बताया गया कि यहां पर नियम कायदों को दरकिनार कर बस्ती के बीच में पहाड़ को तोड़ने के लिए हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। जिसकी धमक से आसपास के लोग सहम जाते हैं। ठेकेदार द्वारा दबंगई पूर्वक नियम विरुद्ध तरीके से हैवी ब्लास्टिंग कर दहशत फैलाई जा रही है। बताया गया कि यह पहली बार नहीं हुआ है सीएम राइज स्कूल का निर्माण कर रही एजेंसी द्वारा किसी भी समय दनादन गोलियों जैसे हैवी ब्लास्टिंग कर दी जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी मौखिक शिकायत उच्चाधिकारियों से कई बार की गई, लेकिन कुंभकर्णीय निंद्रा में लीन प्रदेश की मोहन सरकार के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। जांच करके कार्रवाई करना तो भला कोसों दूर की बात है। कार्रवाई न होने से ठेकेदार के हौंसले भी बुलंद होते जा रहा है और हैवी ब्लास्टिंग कर आसपास के रहवासियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ग्रामीणों ने ठेकेदार की मनमानी से आक्रोश बढ़ रहा है।

किसी भी समय शुरू हो जाती है मनमानी, जिम्मेदार बेखबर

बताया गया कि रीठी में सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य कर रही एजेंसी द्वारा पहाड़ की चट्टान को तोड़ने के लिए दनादन हैवी ब्लास्टिंग की जा रही हैं। आसपास रह रहे शमशाद अली, अनीता बर्मन, सोमवती बर्मन, नाजमा बी, साहिद खान, अनिल कुमार, दीपक, अविनेश, सुरैया सहित अन्य जनों ने बताया कि गुरुवार को भी निर्माण एजेंसी द्वारा बड़ी तीव्र आवाज में चार बार हैवी ब्लास्टिंग की गई, जिसकी तेज धमक की आवाज से बच्चे चिल्लाने लगे और घरों में रखे बर्तन भड़भड़ाकर नीचे गिर गए। इतना ही नहीं हैवी ब्लास्टिंग की वजह से लोगों के घरों में दरारें भी पड़ रही हैं और ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर भी दूर-दूर तक उचट रहे हैं।

मटमेला निकल रहा पानी, घट रहा जलस्तर

जिला कलेक्टर के नाम रीठी को सौंपे ज्ञापन में रहवासियों ने बताया है कि यह नियम विरुद्ध हैवी ब्लास्टिंग तहसील कार्यालय के सामने चंद कदमों की दूरी पर ही हो रही है, बावजूद इसके अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि रीठी पठार क्षेत्र यहां पहले से ही पेयजल का संकट बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर लापरवाह ठेकेदार द्वारा की जाने वाली हैवी ब्लास्टिंग से नलों का पानी भी मटमेला निकलता है। ब्लास्टिंग की तेज धमक के कारण जलस्तर भी घटते जा रहा है। जो भीषण गर्मियों के दिनों में रहवासियों के लिए पेयजल संकट गहरा जाएगा।

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही निर्माण एजेंसी

बताया गया कि रीठी में ठेकेदार द्वारा तीन मंजिल की सीएम राइज स्कूल की नवीन बिल्डिंग बनाकर लगभग तैयार कर दी गई है। इसके बाद हैवी ब्लास्टिंग कर पत्थर तोड़ने का काम किया जा रहा है। जबकि नवीन बिल्डिंग हैवी ब्लास्टिंग होने वाले स्थान से बिल्कुल नजदीक है। अब ऐसे में तेज धमक से नवीन बिल्डिंग भी कमजोर हो रही है। जिसके चलते अब इस नवीन सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग में अध्ययन करने वाले बच्चों का भविष्य भी खतरे में पड़ सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण एजेंसी द्वारा बिल्डिंग बनने के बाद नियम विरुद्ध तरीके से हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। खास बात तो यह है कि इतनी बड़ी लापरवाही न तो स्थानीय प्रशासन और न ही जिला प्रशासन को नजर आ रही है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!