
स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
डग कस्बे के पुराने बस स्टैंड सब्जी मंडी से लेकर बस स्टैंड पेट्रोल पंप लोहार दरवाजा के आसपास दिन में कई बार जाम लगता है लेकिन जिम्मेदार इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे से सबसे बड़ी समस्या दुकानों के सामने खड़े होने वाले दो पहिया वाहनों की है इससे सड़क छोटी पड़ जाती है और जाम लग जाता है व्यापारी सुरेश जैन ने बताया कि दोपहर से जाम लगना शुरू हो जाता है जो दिन में कई बार लग जाता है नगर के मुख्य मार्ग बुधवा री या बाजार से लोहार दरवाजे तक दुकानों के सामने बाइक खड़ी होने से चार पहिया वाहन बड़ी मुश्किल से निकलता है बाजार में जाम की समस्या आम हो गई है जिससे कई स्थानों पर यातायात बाधित बना रहता है थोड़ी देर में वाहनों की लंबी कतर लग जाती है जिस कारण पैदल व्यक्ति भी नहीं चल सकता कस्बे में भारी वाहन भी बाजार में नहीं घुस जाते हैं और जाम लग जाता है