
अलीगढ़ खैर न्यूज़
समीक्षा बैठक में गैर हाजिर रहने पर अधिशासी अभियंता का रोका वेतन
खैर जट्टारी मार्ग पर लगने वाले जाम से मंडल मंडल आयोग के संगीता सिंह उन्होंने कड़े लेजी में कहा कि वह जनता को सामने फंसा हुआ देखकर बाईपास परियोजना के पूरा होने तक आंखें बंद करके नहीं बैठ सकती कहा इसके लिए वैकल्पिक मार्गो से वाहनों को निकालना और खैर जटटारी में सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी यहां सिपाहियों की तैनाती रहेगी खैर जट्टारी और अलीगढ़ पलवल मार्ग पर लगने वाले जाम की समस्या के निराकरण के लिए मंडल आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक हुई खैर विधायक सुरेंद्र दिलेर ने बताया कि खेर के अंदर होकर जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने से जाम की समस्या रहती है लोक निर्माण विभाग ने हल्के वाहनों के लिए पटवारी मार्ग हरगोविंद स्कूल का बाईपास बनाया गया है जिसका पैच वर्क खराब हो चुका है नगर पालिका की सड़कों पर जगह गड्ढे हो चुके हैं मंडल आयुक्त ने बैठक में अनुपस्थित रहे अभियंता से जवाब मांगा है और एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं,
चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
उप जिलाधिकारी खेलने बताया कि दोनों फसलों पर अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों के साथ बैठक की है मंडल आयुक्त अधिकारी को 3 दिन में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर मुख्य मार्ग से आक्रमण को समाप्त करने के निर्देश दिए थेरेश्वर धाम से तारीख तक डिवाइडर पर 30000 पौधे रोपे जाएंगे सोफा नगरिया पर नाला निर्माण बनाने के निर्देश दिए