A2Z सभी खबर सभी जिले की

हिसार कोर्ट के वकीलों ने देखा हरियाणा विधानसभा सत्र

चंडीगढ़/हिसार, 25 अगस्त 2025

 

 

रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा बांदीकुई दौसा

खबर चंडीगढ़/हिसार, 25 अगस्त 2025 जिला बार एसोसिएशन हिसार के अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को हरियाणा विधानसभा पहुँचा और अगस्त सत्र की कार्यवाही का अवलोकन किया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा, उपप्रधान विकास पुनिया, सचिव समीर भाटिया, सहसचिव सुनील भारद्वाज और कोषाध्यक्ष सुनील सहदेव सोनी ने किया। विधानसभा भ्रमण की अनुमति नलवा से विधायक रणधीर पनिहार की अनुशंसा पर मिली। अधिवक्ताओं ने विपक्ष द्वारा जनता से जुड़े मुद्दे उठाते और सत्ता पक्ष को जवाब देते हुए प्रत्यक्ष रूप से देखा। बाद में वकीलों ने विधानसभा भवन का भ्रमण किया, जिसके साथ उन्होंने राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, विधायक रणधीर पनिहार सहित अन्य विधायकों से भी मुलाक़ात की। प्रधान संदीप बूरा ने इसे ऐतिहासिक अनुभव बताया जबकि सचिव समीर भाटिया ने कहा कि यह लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली को समझने का प्रेरणादायक अवसर रहा। एसोसिएशन ने पदाधिकारियों ने विधायक रणधीर पनिहार का धन्यवाद किया और हिसार बार द्वारा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रखने की बात कही।जारीकर्ता एडवोकेट बजरंग इंदल सदस्य, जिला बार एसोसिएशन हिसार

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!