A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेबिहारसारनसीवान
Trending

बसंतपुर मठिया में कान्हा जी का प्रथम जन्मोत्सव

अष्टयाम पूजा, भजन-कीर्तन और श्रद्धा के रंगों से सजी भव्य धार्मिक छटा

सारण छपरा से डॉ देशराज बिक्रांत की रिपोर्ट

बसंतपुर मठिया, 25 अगस्त 2025 – सिवान जिले के बसंतपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मठिया का वातावरण सोमवार को भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो उठा जब गाँव के प्रतिष्ठित नागरिक स्वर्गीय नागेंद्र प्रसाद सिन्हा के सुपुत्र संदीप कुमार सिन्हा ने अपने पुत्र श्रेष्ठ सिन्हा उर्फ़ कान्हा जी के प्रथम जन्म दिवस के अवसर पर अष्टयाम पूजा का आयोजन किया।

पूरे परिसर को धार्मिक सजावट, केले के पत्तों, पुष्पमालाओं और रंग-बिरंगी झालरों से अलंकृत किया गया था। रविवार 24 अगस्त की सुबह से ही पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन और रामायण पाठ की गूंज से वातावरण पवित्र हो गया। महिलाएं पारंपरिक परिधान में मंगल गीत गाती हुईं नजर आईं तो पुरुष श्रद्धालु भक्ति भाव से कीर्तन में लीन रहे।

इस अवसर पर संदीप कुमार सिन्हा ने भावुक होकर कहा – “यह अवसर हमारे लिए केवल पुत्र कान्हा जी का जन्म दिवस नहीं, बल्कि भगवान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने और परिवार व समाज को साथ लेकर चलने का भी प्रतीक है। सभी का सहयोग और आशीर्वाद ही हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार है।”

पूरे आयोजन में न केवल परिवार और रिश्तेदार, बल्कि बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं श्रद्धालु भी सम्मिलित हुए। साधु-संतों द्वारा श्लोक वाचन और भजनों से वातावरण और अधिक पावन हो उठा।

इस भव्य धार्मिक आयोजन में आध्यात्मिकता और सामाजिक एकता का अनुपम संगम देखने को मिला, जिसने उपस्थित जनों को गहरे तक प्रभावित किया।

अष्टयाम पूजा स्थल पर साधु-संतों और भक्तगणों की उपस्थिति में सम्पन्न अनुष्ठान।
संदीप कुमार सिन्हा एवं परिवारजन श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना करते हुए।

 

रामायण पाठ के दौरान भक्ति में लीन श्रद्धालु।

Back to top button
error: Content is protected !!