
ब्रेकिंग न्यूज
अंबेडकर नगर
सोशल मीडिया से खबर का संज्ञान लेकर अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल
को सीएचसी प्रभारी डॉक्टर नूर आलम संजय वर्मा के द्वारा हकीकत जानने के लिए की गई जांच भेजी रिपोर्ट। जिस रिपोर्ट में डॉक्टर नूर आलम द्वारा बताया गया 11.05.2024 को अवैध क्लीनिक की जाँच की गयी सैदापुर बाजार में शिवम क्नीनिक पर जाँच किया गया जिसने डा० गुल्ली विना डिग्री के मरीजों को देख रहे थे जब उनसे डिग्री मांगी गयी तो उनके पास किसी भी प्रकार की डिग्री नही पायी गयी यहीं तक कि फार्मेसी की किसी भी नही हैं।डा०गुल्ली के क्नीनिक के नीचे बेसमेन्ट में कविता नाम की महिला डिलेवरी कराती है जाँच में यहाँ डिलेवरी कराने के प्रमाण मिले है इनके पास भी कोई डिग्री नहीं है। सिकन्दरपुर बाजार में किस्मत टेन्ट हाउस के बगल मे कृष्णावती नाम की महिला प्रसव कराती है इनकी क्लीनिक की जाँच से पता चला कि यहाँ पर डिलेवरी टेबल एवं प्रसव से सम्बन्धी समस्त सामान पाये गये हैं तथा डिग्री के सम्बन्ध में इनसे पूछताछ करने पर कोई भी डिग्री नही दिखा पायी है। अब आगे यह देखना है कि विभाग क्या इन अस्पतालों को सील करवाता है या फिर सेटिंग गेटिंग के बल पर संचालित होते रहेंगे।