
AligadhNewsश्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत एसएसपी ने आयोजकों के साथ की बैठक
पुलिस, प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के दिए निर्देश
अलीगढ़ 07 जुलाई 2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में 11 जुलाई से आरम्भ हो रहे श्रावण मास के प्रथम सोमवार 14 जुलाई, द्वितीय सोमवार एवं शिवरात्रि 21 जुलाई, हरियाली तीज 27 जुलाई, तृतीय सोमवार 28 जुलाई, चतुर्थ सोमवार 04 अगस्त एवं रक्षाबंधन 09 अगस्त महत्वपूर्ण पर्वों के दृष्टिगत जिले में स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था एवं कानून-शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसपी सिटी मृगांक पाठक समेत समस्त एसडीएम, सीओ एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे एसएसपी संजीव सुमन ने नगर निगम एवं सभी नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रमुख बाजारों, मंदिरों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए। जल भराव की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के लिए भी निर्देशित दिए गए। विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए आवश्यक तैयारियां करने और फाल्ट होने की स्थिति में तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग को संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती एवं ड्रोन, सीसीटीवी से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष यातायात योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए ताकि पर्वों के दौरान यातायात बाधित न हो। सभी एसडीएम व सीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें कराने और स्थानीय लोगों के सहयोग से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के निर्देश दिए गए एसएसपी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय से कार्य करें और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि पर्वों के दौरान नागरिकों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। डीजे की ऊँचाई मानक के अनुरूप रखे जाने के निर्देश दिये गए। इस दौरान उन्होंने सभी एसडीएम एवं सीओ से संयुक्त रूप से बारी-बारी क्षेत्र की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि वह नियमित रूप से संयुक्त भ्रमण करें, हर छोटी-बड़ी घटना की उन्हें जानकारी होनी चाहिए बैठक में खेरेश्वर धाम, अचलेश्वर, पथवारी मन्दिर, शिव मंदिर अनूप शहर रोड, भूमिया बाबा मंदिर, शिव मंदिर बिजौली से आए आयोजकों से भी उनकी समस्याओं को सुन निराकरण करने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार से तैयारियां मुकम्मल कर ली जाएं। शिविर स्थापना मार्ग से हट कर किनारे बाई तरफ की जाए ताकि आवागमन में परेशानी न हो। खाद्य सुरक्षा एवं अग्निशमन अधिकारियों को हर प्रकार से तैयार रहने और समय से पूर्व शिविर एवं खाद्यान्न की जाँच करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझते हुए टीम भावना के साथ कार्य करें।
एसपी ट्रैफिक ने कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए चार प्रमुख मार्गों पर साइनेज, प्रकाश व्यवस्था