A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

कोंडागॉव पुलिस ने अंतर्राज्यीय 3 गांजा तस्कारो को किया गिरफ्तार अवैध मादक पदार्थ के कुल 24 पैकेट वजन 44.800 किलो ग्राम किमती 440000/-रूपये को किया जप्त

कोंडागांव………11 मार्च 2024 जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक वाय0 अक्षय कुमार भा0पु0से0 के द्वारा अवैध गांजा तस्करी करने वालो पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, निर्देश् के पालन मे अति० पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते व रुपेश कुमार दान्डे के मार्गदर्शन में दिनांक 10/03/2023 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागाव निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागाव पुलिस ने गांजा परिवहन करने वाले आरोपी सोनु कुशवाहा जिला कासगंज उत्तर प्रदेश, राहुल देव जाटव न्यू दिल्ली और मोहित गुप्ता जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड को गिरफ्तार किया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनाक 10.03.2024 को एक सफेद रंग के डिजायर कार क्रमांक UK 07 V 3803 में अवैध रूप से गांजा छुपाकर कुछ लोग मलकानगिरी से रायपुर की ओर जगदलपुर कोण्डागांव के रास्ते से जाने वाले है कि मुखबीर सूचना पर ग्राम दूधगाव. चौक कोण्डागांव के पास नाकाबंदी कर संदेही आरोपीयों को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर नाम पता पूछने अपना अपना नाम सोनू कुशवाहा पिता रघुवीर सिंह कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी भुतेश्वर मंदिर मोहल्ला नाथूराम कासगंज थाना कासगंज जिला कासगंज उत्तर प्रदेश, राहुल देव जाटव पिता स्व० हेमराज जाटव उम्र 35 वर्ष निवासी मकान नम्बर 29/52 गली नम्बर 12 निकट शिव चौक न्यू दिल्ली थाना रंजीत नगर न्यू दिल्ली, मोहित गुप्ता पिता श्याम सुन्दर गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी रुद्रपुर उधमसिंह नगर मकान नम्बर 146 वार्ड नंबर 18 रविन्द्र नगर थाना रुद्रपुर जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड बताया। उपरोक्त सभी के द्वारा अपनी डिजायर कार क्रमांक UK 07 V 3803 के डिक्की में भूरे रंग के सैलो टेप में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखा गया था। कुल 24 पैकेट अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखना पाया गया जिसका कुल वजन 44.800 किलो ग्राम किमती 440000 रूपये अवैध परिवहन करते पाये जाने से एवं तीन नग मोबाईल एक डिजायर कार कमांक UK 07 V 3803 को जप्त किया गया एवं आरोपी का कृत्य 20(b) (1) (C) NDPS ACT का पाये जाने से आरोपी को दिनांक 10.03.2024 को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर सम्पूर्ण कार्यवाही पश्चात आरोपीगण के खिलाफ थाना कोण्डागांव में अपराध कमांक 85/2024 धारा 20 (b)(ii) (C) NDPS ACT कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!