
पर्यावरण सेना द्वारा ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत हरित मतदान का दिलाया गया संकल्प।
प्रतापगढ़ । पर्यावरण सेना द्वारा ब्लॉक मान्धाता मे ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को शत प्रतिशत मतदान और उसके बाद पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक करते हुए हरित मतदान का संकल्प दिलाया गया। गोष्ठी में बोलते हुए ग्रीन वोटिंग अभियान के संयोजक यूथ ब्रांड एम्बेसडर एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार भी है और राष्ट्रीय कर्तव्य भी।हमें मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शतप्रतिशत मतदान के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए एक-एक पेड़ भी लगाएं जिससे धरती का पर्यावरण संतुलित बना रहे।
- खंड विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि पर्यावरण सेना का ग्रीन वोटिंग अभियान एक अनोखा प्रयास है।इससे एक ओर जहां वोट देने से लोकतंत्र मजबूत होगा वहीं पेड़ लगाने से हमारी पृथ्वी से प्रदूषण समाप्त होगा।उन्होंने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों को सभी गांवों में हरित मतदान हेतु जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया और कहा कि जिलाधिकारी प्रतापगढ़ संजीव रंजन के निर्देशानुसार सभी बूथों पर मतदान के साथ ही पेड़ लगाने की व्यवस्था रहेगी।ग्रीन वोटिंग अभियान से लोकतंत्र की मजबूती और जलवायु संरक्षण में मदद मिलेगी।
इस मौके हरिश्चंद्र पांडेय,ओम प्रकाश सरोज,संजय यादव, विक्रम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।