
*मैहर जिले का अमरपाटन सिविल अस्पताल दुर्दशा का शिकार*
अमरपाटन सिविल अस्पताल में मरीजो से सामान्य दवाये भी, नर्स और डॉ के द्वारा बाहर से मगाई जाती है,
जबकि अमरपाटन सिविल अस्पताल में 45 से 65 प्रकार की दवाएं जिसमे एंटीबायोटिक से लेकर bp, शुगर, तक की दवाये शामिल हैं, भेजी जाती हैं ।
*RTI कार्यकर्ता पीयूष त्रिपाठी* नें सूचना का अधिकार से जानकारी प्राप्त कर बताया है की सिविल अस्पताल अमरपाटन में लगभग कर वो दवाई भेजी जाती है जो आवश्यक है,
इस पर सवाल ये उठता है कि, क्या अस्पताल प्रबंधक डॉ भदौरिया की लापरवाही है या CMHO सतना की।
*RTI कार्यकर्ता पीयूष त्रिपाठी* नें स्वास्थ मंत्री राजेंद्र शुक्ला, क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेंद्र कुमार सिंह , सांसद सतना गणेश सिंह, पूर्व विधयाक नारायण त्रिपाठी सहित मैहर कलेक्टर को भी मामले को लेकर शिकायत की है, अब देखना ये है की अमरपाटन अस्पताल की दुर्दशा में कोई सुधार होता है, या फिर इस मामले को भी, अपने हाल में छोड़ सब राजनीति में लग जायेगें।