
जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र में बिल्डिंग के निर्माण अधीन हिस्से से सेटिंग गिरने के कारण व्यक्ति की मौत हो गई दरअसल व्यक्ति अपनी दुकान खोलने के बाद बोर्ड लगाने बाहर निकाला था वापस आते समय शटरिंग में काम आने वाली लकड़ी की प्लेट का बड़ा हिस्सा सर पर गिर गया इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई ।
झोटवाड़ा थाने के जांच अधिकारी प्रभु सिंह ने बताया कालवाड़ रोड सिंधी कॉलोनी निवासी तिलोकचंद 72 रविवार सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए झोटवाड़ा में रघुनाथपुरी कॉलोनी में बने के के टावर में आए थे इसी परिसर में चौथी मंजिल के निर्माण का कार्य चल रहा था छत डालने के लिए सेटरिंग लगी हुई थी तभी मजदूरों से सेटरिंग में काम आने वाला बड़ा फंटा गिर गया सेटरिंग सीधे त्रिलोक चंद के सिर पर गिरी और वहीं पर घायल हो गया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दि