
सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल संकल्प सिद्धि विषय पर कार्यशाला में मुख्यवक्ता सरला कोसरिया सम्मिलित हुई ।
भाजपा के द्वारा शनिवार को शहर के मरार धर्मशाला मे मोदी सरकार के 11 साल संकल्प से सिद्धि तक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल ने की। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवम छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती सरला कोसरिया उपस्थित हुए । कार्यशाला को संबोधित हुए सरला कोसरिया ने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल सचमुच बेमिसाल है। उनका जो संकल्प था वे सभी संकल्प को बहादुरी के साथ पुरा किया है।
मोदी सरकार के 11 साल विकसित भारत का अमृत काल है। 11 साल में भारत की तस्वीर बदली और मोदी सरकार की नीतियां विश्व के लिए रोल मॉडल बना है। उन्होंने कहा कि इन 11 साल में भाजपा की सरकार ने गरीब कल्याण, कृषि सुधार, महिला सशक्तिकरण, युवा रोजगार, राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक पहचान पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 सालों में सिर्फ सत्ता ही नहीं बदली बल्कि देश के विकास की परिभाषा और दिशा दोनों बदल गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की इन उपलब्धियां को जन जन तक पहुंचाने के लिए हमें बुथ स्तर पर जाना होगा। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, भाजपा वरिष्ठ नेता जगन्नाथ केशरवानी, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, अजय गोपाल, द्वारिका साहू, टीकाराम पटेल, दीनानाथ खूंट, डॉ.दिनेश जांगड़े, शिवकुमारी चौहान, भुवन मिश्रा, कैलाश पंडा, जवाहर नायक, बेदराम जांगड़े, रामनारायण देवांगन, पवन देवांगन जुगल केशरवानी, सहित समस्त भाजपा मंडल अध्यक्ष व जिला पदाधिकारीगण कार्यकर्तागण संयोजक इस बैठक में मौजूद थे ।