
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित कैमूर भभुआ अंतर्गत कुल 146सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतीनियुक्ति चारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यथा 203 रामगढ़ 204 मोहनिया 205भभुआ 206 चैनपुर के लिए किया जा चुका है लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर मतदान के दिन शांति पुर्ण एवं निष्पक्ष रूप से मतदान कराए जाने के लिए 22/5/2024 लिक्ष्वी भवन कैमुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारीयों के साथ बैठक की गई एवं उन्हें उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में अवगत कराते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में अक्षरशः अनुपालन करने का दिशा निर्देश दिया गया । बैठक में DDC डायरेक्ट DRDA नोडल आफिसर स्विप DEO उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित रहे