
यहां स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी वैन चालक को दबोचा।।पाली में निजी स्कूल की 11 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी वैन चालक को पुलिस ने चंद घंटों में दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ एक दिन पहले ही पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।सीओ सिटी जितेन्द्रसिंहराठौड़ ने बताया कि एक निजी स्कूल में कक्षा छह की छात्रा के पिता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री वैन में अन्य बच्चों के साथ स्कूल जाती है। एक दिन उसके घर मामा की लड़की आई हुई थी। उसे बताया कि स्कूल जाते समय वैन चालक हाजी मोहम्मद उसके साथ गलत हरकतें करते है। आगे की सीट पर बिठाते हैं। वैन चालक ने धमकाया कि यह बात उसके माता-पिता को बताई तो उन्हें मार देंगे। इस कारण वह डर गई थी। बच्ची से वैन चालक की हकीकत सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पिता ने तत्काल पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराईसक्रिय हुई पुलिस, आरोपी गिरफ्तार
पिता की रिपोर्ट के बाद पुलिस हरकत में आई। कोतवाली थानाप्रभारी की अगुवाई में एक टीम बनाकर आरोपी हाजी मोहम्मद पुत्र सफी मोहम्मद निवासी मंडिया रोड को गिरफ्तार कियापरिजनों से पुलिस की अपील :
-बच्चों को 4-5 साल की उम्र में ही गुड टच-बेड टच की जानकारी दें।
-बच्चों को अपना नाम, माता और का नाम, घर का पता और मोबाइल नंबर याद कराएं।
-बच्चों को सिखाएं कि अजनबी लोगों के साथ न जाएं, न ही कोई वस्तु उनसे लें।
-बच्चों से बस, टैक्सी या वैन चालक के बारे में जानकारी लेते रहें। उनसे पूछें कि टॉयलेट जाते समय उनके साथ कौन होता है।
-परिजन बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार करें कि वे हर बात उनसे शेयर करें।
-बच्चों में आत्मविश्वास जगाएं कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है।
-बच्चों में पढ़ने, लिखने, बोलने में किसी तरह का बदलाव