A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

लोकसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन का उत्साह बता रहा हैँ की यहां का हर वोट आत्मनिर्भर भारत,विकसित भारत,के संकल्प की सिद्धि का माध्यम बनेगाl

भीषण गर्मी में अपार जन सैलाब देख गदगद योगी ने मतदाताओं का आभार जताया l जनसभा में भीड़ को देख गदगद हुए योगी, कहा कि विकास कराकर पसीने की होगी भरपाई

 कुशीनगर / हाटा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में पर्सनल ला लागू करने का आश्वासन दिया गया है। जिसका मतलब होता है तालिवानी शासन, इसके लागू होने से बेटियां स्कूल व महिलाए बाजार नहीं जा सकतीं। उन्हें बुलके में घर के अंदर रहना पड़ेगा। भाजपा एेसा हरगिज नहीं होने देगी। देश पर्सनल ला से नहीं बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेगा। मुख्यमंत्री बुधवार को हाटा में भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दूबे के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। योगी ने कहा कि चुनाव प्रचार में देश के 12 से 14 राज्यों में जाने का अवसर मिला है। हर जगह भाजपा जीत रही है। भाजपा चार सौ पार कह रही है। तो सपा इतनी सीटों पर चुनाव ही नहीं लड़ रही। आगे कहा कि केंद्र में मोदी व प्रदेश में योगी को सरकार चलाने का अवसर मिला तो अयोध्या में प्रभु श्रीराम कार भव्य मंदिर बनकर तैयार है। अब देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। आतंकवाद समाप्त हुआ है। विकास के नये नये किर्तिमान स्थापित हुए हैं। पहले डोलमेला में सपाप सरकार को व्यवधान डालने का आरोप लगा। कहा कि डोल मेला में व्यवधान डालने वाले व गोकसी करने वाले अब जेल नहीं जाते सीधे जहन्नम भेजे जाते हैं। सरकार की योजनाएं सबका साथ सबका विकास के तौर पर कार्य कर रही हैं। जनता निश्चित रूप से देश हित में सोचने वालों को एक बार फिर अवसर देने को तैयार है। कुशीनगर को एयरपोर्ट, मेडिकल कालेज, फोर लेन जैसे विकास कार्य भाजपा सरकार में हुए। सभा को पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी, विजय कुमार दूबे, राज्यसभा सदस्य आरपीएन सिंह, विधायक मोहन वर्मा, पूर्व विधायक पवन केडिया, विधानपरिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह आदि ने भी संवोधित किया। निर्धारित समय 11.30 पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने तेज धूप में भीड़ को देखकर लोगों को पसीने की भरपाई विकास कार्यों से करने का भरोसा दिया। लगभग 20 मिनट के भाषण में पूरा पांडाल समर्थकों के नारों से गूंजता रहा। कार्यक्रम का संचालन बाबूनन्दन सिंह ने किया।
कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद आर पी एन सिंह,विधायक मोहन वर्मा,विनय प्रकाश गौड़, विनय जायसवाल, धर्मेन्द्र सिंह,अतुल सिंह,सतीश शर्मा, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि, पवन केडिया,जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, रामबचन सिंह,राजेश्वर सिंह, जयप्रकाश शाही सहित आदि ने संबोधित किया।
इस दौरान जगदम्बा सिंह,नगर पंचायत सुकरौली अध्यक्ष राजेनेति कश्यप, मथौली नवरंग सिंह,रामकेयास सिंह,मंडल अध्यक्ष श्रीप्रकाश मिश्र,ज्ञानविक्रम सिंह,मुंशी सिंह,नंदकिशोर नाथानी उर्फ पप्पू भैया,ब्लाक प्रमुख रंजना पासवान, आरजू राव, अर्चना प्रदीप सिंह,नंदू सिंह,बाबू नंदन सिंह,पवन केशरवानी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!