A2Z सभी खबर सभी जिले की

बस्ती – चाकुओं से गोदकर नाबालिग बालिका की गयी निर्मम हत्या।

 

बस्ती से बड़ी खबर

बस्ती -बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत जीतीपुर मे जमीनी विवाद लिया हत्या का रूप । बस्ती जिले में कानून व्यवस्था बिल्कुल फेल साबित होता दिख रहा है दबंगो के हौसले बिल्कुल बुलंद हैं । मामला पैकोलिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत जीतीपुर लालापुरवा का है। दबंगो द्वारा जमीनी रंजिश को लेकर चाकुओं  द्वारा नाबालिग परी श्रीवास्तव की निर्मम हत्या कर दी गई। तथा अन्य कई लोगो को गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया। परी श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई तथा कुछ लोगों का गम्भीर से इलाज चल रहा है । इतना बड़ा घटना घटित होने पर कही न कही मामले में स्थानीय पुलिस की लारपवाही सामने आया है। लोगो की माने तो शुरूआती जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में जमीन विवाद को लेकर काफी दिनों से आपस में विवाद चल रहा था। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा राजस्व विभाग का मामला बता कर नजर अंदाज कर दिया जाता है । ऐसे ही जमीनी विवाद में अनेकों घटना घटित सामने आये है । अगर सही समय पर थाना प्रभारी द्वारा संज्ञान मे लिया गया होता तो  घटना ना घटती  । गांव निवासी अतुल श्रीवास्तव अपने घर के निकट पैमाइश व सीमांकन करवाने के बाद मिट्टी गिरवा रहे थे। इस दौरान दूसरे पक्ष के विरोध करने पर मामला तूल पकड़ता गया। दूधनाथ वर्मा और अमरनाथ वर्मा ने अतुल श्रीवास्तव व उनके परिवार वालो पर जानलेवा हमला कर दिया । हमला करने से 13 वर्षीय परी श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया] जहां चिकित्सकों ने परी को मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज चल रहा हैं। पूरा जुड़ा मामला जीतीपुर लालापुरवा का है।

Back to top button
error: Content is protected !!