
फर्जी फोन कॉल के झांसे में न आएं किसान : यशराज
अलीगढ़ । पीएम किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान ( पीएम कुसुम ) योजना में सोलर पंप स्थापित कराए जाने के लिए पारदर्शी पोर्टल पर ऑनलाइन बुकिंग की गयी हैं । बुकिंग करने वाले कृषकों के पास मोबाइल नं . 7290912735 ,
7037767569 , 9719775461,
917093588,76397850849 नंबरों से फोन किया जा रहा है । कृषि विभाग के समतुल्य संदेश भी भेजा जा रहा है । कृषक अंश बैंक के खाता में जमा कराने का अनुरोध किया जा रहा है । उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने बताया है कि सोलर पंप के लिए कृषकों के चयन करने की ऑनलाइन व्यवस्था है । कृषि विभाग के पारदर्शी पोर्टल पर उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर मैसेज कृषि विभाग द्वारा भेजा जाता है । किसानों से अपील की है कि फर्जी फोन कॉल आने पर धनराशि जमा न कराएं ।