A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेश
चुनाव का पर्व, देश का गर्व लोकसभा निर्वाचन-2024

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 22 उम्मीदवारों ने दर्ज कराई है अपनी नामजदगी
आखिरी दिन 11 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
20 अप्रैल को होगी नाम निर्देशन पत्रों की जाँच और 22 अप्रैल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 22 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नामजदगी दर्ज कराई गई है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन यानि शुक्रवार 19 अप्रैल को 11 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन फॉर्म कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान को सौंपे। ज्ञात हो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 12 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद 18 अप्रैल तक कुल 11 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरे गए थे।
नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 20 अप्रैल को होगी। 22 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी दिवसों में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक यह कार्यवाही संपादित होगी। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी।
