ग्राम के कोटवार ने की फांसी लगाकर आत्महत्या गांव में फैली सनसनी
मंडला ग्राम पलेहरा के कोटवार ने अपने ही घर के छत पर फांसी लगाकर किया आत्महत्या

मंडला जिले के पुलिस चौकी हिरदेनगर के अंतर्गत ग्राम पलेहरा में ग्राम के कोटवार ने फांसी लगाकर आत्मा हत्या कर ली जिससे गांव में सनसनी फैला गई मृतक का नाम गणेश सेंदराम उम्र 40 साल ग्राम पलेहरा निवासी अपने ही घर के पीछे छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया मृतक गणेश के पत्नी और दो बच्चे है एक लड़का जिसका उम्र 18 वर्ष है लड़की का उम्र 16 वर्ष है मृतक पत्नी और बच्चे ने बताया 16 मई दिन गुरुवार को मृतक गणेश सेंदराम रामनगर गया हुआ था रामनगर से 4.बजे घर वापस हो गई थी रात में लगभग 9.30 साथ में सभी लोग खाना खाए थे इसके बाद लगभग 10 बजे सभी लोग सोने चले गए मृतक के पत्नी ने बताया 1. बजे रात को दोनो एक साथ बाहर लोटा लेके गए थे बाहर से वापस आने के बाद पत्नी अपने बेटी के कमरे में अपने बेटी के साथ सोने चली गई इसके बाद क्या हुआ किसी को पता नहीं जब सुबह उठकर पीछे के तरफ देखा तो गणेश की लाश फांसी लटका हुआ दिखाई दिया उन्होंने तत्काल अपने आस पड़ोस के लोगो को बुलाया और लगभग 10 बजे पुलिस चौकी हिरदेनगर में सूचना दी गई 12 बजे मृतक के घर में पुलिस पंहुची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिवार वालों को सौंप दिया गया है फिलहाल अभी मौत का कारण पता नही चल पाया है