
रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा दौसा
खबर राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक स्थित पीपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। गांव के एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर गई।इस दर्दनाक हादसे में सात बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राहत-बचाव कार्य के लिए मौके पर JCB और पुलिस टीमें पहुंचीं। मलबे में अभी और बच्चों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।