
जिला सोलन पुलिस द्वारा जिला में नशा तस्करों विशेषत: चिट्टा और अन्य नशीली दवाईयों/पदार्थों की तस्करी करने वालों पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है । इसी क्रम में दिनांक 10-02-2024 को जिला की स्पेशल टीम द्वारा एकत्रित गुप्त सूचना के आधार पर दो युवक रिषभ सहगल व अनिश जो काफी मात्रा में कालका से चिट्टा/हैरोईन की तस्करी करके इसे परवाणू तथा सोलन शहर में नौजवानों को बेचने की फिराक में थे, पर
त्वरित कार्यवाही करते हुये स्पेशल टीम ने उपरोक्त दोनों युवकों *रिषभ सहगल पुत्र श्री रामस्वरूप निवासी खेड़ा सीताराम कालका जिला पंचकुला हरियाणा उम्र 32 साल तथा अनिश सोनकर पुत्र श्री चमन लाल निवासी नजदीक काली माता मन्दिर जिला पंचकुला हरियाणा उम्र 33 साल* को 49 ग्राम से ज़्यादा चिट्टा/हैरोईन के साथ गिरफ्तार किया तथा इस सन्दर्भ में थाना परवाणू में अभियोग U/S 21,29 ND&PS Act पंजीकृत करके इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया । इस अभियोग की जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी अनिश सोनकर इससे पूर्व भी नशा तस्करी में संलिप्त रहा है तथा इसके विरूद्ध 03 अपराधिक मामले कालका थाने में दर्ज हैं । इन आरोपियों की छानबीन से ज्ञात हुआ कि यह चिट्टे की इस खेप को दिल्ली से एक नाईजिरीयन व्यक्ति से खरीद कर लाये थे । जिस पर थाना परवाणू की टीम द्वारा इस चिट्टे की खेप के मुख्य सरग़ना सप्लायर आरोपी *Mamne Tidy S/O Sh. John R/O Village Utuh, Umueze, City Awka, Nnewl, South Anambra State Nigeria A/P Dwarikapuri Delhi age 37 years* को पिछले कल दिल्ली से गिरफ्तार करके सोलन लाया गया और इसे माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत में लिया जा रहा है।अभियोग के बाक़ी दोनों आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में है । अभियोग की आगामी जाँच जारी है ।
*सोलन पुलिस द्वारा 2023 से अब तक बाहरी राज्यों के 87 आरोपियों जिनमे चिट्टे के 76 बड़े सप्लायर हैं, जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से है, को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 7 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है।इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 13 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को ध्वस्त कर दिया गया है जिससे हज़ारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है।