
छपरा सारण से देशराज बिक्रांत की रिपोर्ट
छपरा: मंगलवार को छपरा जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर राकेश कुमार यादव (52 वर्ष) का निधन हो गया। वे प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों संग निरीक्षण कर रहे थे, तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद रेलकर्मियों ने उन्हें तुरंत रेलवे अस्पताल पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मूल निवासी नालंदा, परिवार पटना में रहता है
राकेश कुमार यादव मूल रूप से नालंदा जिले के हिलसा के निवासी थे और वर्तमान में उनका परिवार पटना में रहता है। निधन की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रेल कर्मचारियों में शोक की लहर
घटना के समय निरीक्षण में मौजूद रेलकर्मी किशन देव शाह, रितेश विभु और सहायक IOW गुंजन कुमार ने बताया कि इंजीनियर अचानक गिर पड़े और कुछ ही देर में उनकी स्थिति गंभीर हो गई। रेल विभाग में सहकर्मियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
मानसिक दबाव और जांच की मांग
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (NERMC) के शाखा मंत्री संजय तिवारी ने कहा कि “इंजीनियर राकेश कुमार की मौत के पीछे अत्यधिक कार्यभार और अधिकारियों द्वारा बनाए गए मानसिक दबाव की बड़ी भूमिका है।” उन्होंने सरकार और रेलवे प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराने और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है