
अलीराजपुर ( कठिवाड़ा ):-✍️✍️ रिपोर्टर- करण बामनिया
कट्ठीवाड़ा:- जनपद मुख्यालय पर हर घर,तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतो में अनेक योजनाओं को ग्रामीणो तक पहुंचने का कार्य श्रेय ग्राम रोजगार सहायकों को जाता है जैसे:- आवास योजना की मॉनिटरिंग, शौचालय बनवाना, समग्र का कार्य करना आदि अनेक योजनाओं को सुचारू रूप से हितग्राहियों को लाभ दिलाने का काम करने वाली ग्राम पंचायतो के कर्मचारियों को जनपद सीईओ श्री गोपाल प्रजापति एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरमी भदू पचाया द्वारा सम्मानित कर्मचारी-जामसिंह डावर, एजाज मंसूरी, रविंद्र बामनिया, करण सिंह बामनिया,किशन बामनिया, बलवंत जमरा,जगन चौहान, करम सिंह किराड़, संजय चौहान, राम सिंह भाई चांदपुर, रमेश चौहान प्रस्तुति पत्र देखकर सम्मानित किया सम्मानित किया।