A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश
*मथुरा चुनावी अपडेट–*
*धूप में पल्लू ओढ़कर मथुरा में किया सांसद हेमा

*मथुरा चुनावी अपडेट–*
*धूप में पल्लू ओढ़कर मथुरा में किया सांसद हेमा मालिनी ने रोड शो–* दूसरे चरण के लिए आज शाम 6 बजे प्रचार थम जाएगा। प्रचार के आखिरी समय हेमा मालिनी ने अपनी ताकत झोंक दी है। मथुरा में भाजपा प्रत्याशी और अभिनेत्री हेमा मालिनी बुधवार दोपहर रोड शो पर निकली। तेज धूप में जगह-जगह वह पल्लू ओढ़े रही और वोट की अपील की मीडिया से बातचीत में कहा बहुत अच्छा लग रहा है। 26 अप्रैल को वोटिंग जरूर करें जगह हेमा मालिनी पर फूल बरसाए गए।
*मसानी चौराहे से शुरू हुआ रोड शो, हेमा ने तीसरी बार जीत का आशीर्वाद मांगा–* बुधवार को मसानी चौराहे पर हेमा मालिनी ने महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मसानी से कच्ची सड़क होते हुए रोड शो निकला। चौक बाजार पहुंचते ही हेमा मालिनी पर समर्थकों ने छत से फूल बरसाए। मसानी से शुरू हुआ रोड शो स्वामी घाट, विश्राम घाट, छत्ता बाजार होते हुए होली गेट पहुंचा। जहां उनके स्वागत और एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग उनकी एक झलक पाने को उत्साहित नजर आए। प्रत्याशी हेमा मालिनी ने हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया और तीसरी बार जीत का आशीर्वाद मांगा।