
मेडिकल कॉलेज की पार्किंग में खड़ी कार के पहिये चोरी करने वाला पकड़ा
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन पुलिस मेडिकल कॉलेज की पार्किंग में खड़ी सिक्योरिटी सुपरवाइजर की कार से चार पहिये चोरी करने की घटना में एक आरोपी को निजामी पुलिया के पास से गिरफ्तार करने का दावा किया है । पुलिस के मुताबिक चोरी का एक पहिया बरामद किया है । 35 सौ रुपये व इसके अलावा घटना में प्रयुक्त एक कर भी बरामद की है । आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में पांच मुकदमे दर्ज है । पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान समीर रिजवान उर्फ मून पुत्र रिजवान लतीफ निवासी हमदर्द नगर बी , जमालपुर थाना सिविल लाइन के रूप में दी । आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया ।